दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज ईडी पूछताछ करेगी। दिल्ली शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे। केजरीवाल से पूछताछ होने से पहले ही ईडी ने दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास पर छापा मारा है। छापेमारी जारी है। आज सुबह से ही छापेमारी चल रही है। मंत्री से जुड़े 9 परिसरों पर छापेमारी चल रही है।
Published: undefined
जिस दिल्ली शराब शराब नीति मामले में आज ईडी सीएम केजरीवाल से पूछताछ करने वाली है, उस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी (आप) राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
Published: undefined
आम आदमी पार्टी का कहना है कि सीएम केजरीवाल भले ही ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए उसके दफ्तर जा रहे हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। पार्टी जानती है कि इस मामले में उसके दो बड़े नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined