हालात

CAA: यूपी पुलिस की बर्बरता के खिलाफ मानवाधिकार आयोग गई कांग्रेस, राहुल-प्रियंका ने की जांच कर कार्रवाई की मांग

बीते महीने उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने आज मानवाधिकार आयोग में अधिकारियों से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है।

फोटोः @INCIndia
फोटोः @INCIndia 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के प्रमुख से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान पुलिस बर्बरता का मुद्दा उठाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस नेताओं ने आयोग को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई कथित ज्यादतियों के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में तथ्यों के साथ दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर जुल्म ढाए।

Published: 27 Jan 2020, 7:08 PM IST

मानवाधिकार आयोग से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि देश भर में एक व्यवस्थित प्रक्रिया चल रही है। वे लोगों को बेरहमी से मारने के लिए पुलिस मित्र को शामिल कर रहे हैं। जो कुछ हो रहा है वह भारत और संविधान के विचार के खिलाफ है। राहुल गांधी ने आगे कहा, “हम ऐसा देश नहीं बन सकते जहां सत्ता अपने लोगों के साथ क्रूरता करे। आप (मानवाधिकार आयोग) मानव अधिकारों की हिफाजत के लिए उपयुक्त संस्थान हैं। यदि एनएचआरसी हमारे द्वारा जमा किए गए तथ्यों के विस्तार में जाएगी, तो आप आश्वस्त होंगे कि यूपी में कुछ बहुत ही खतरनाक तरीके से गलत हुआ है।”

Published: 27 Jan 2020, 7:08 PM IST

मानवाधिकार आयोग पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी, मोहसिना किदवई, सलमान खुर्शीद, जितिन प्रसाद, राजीव शुक्ला और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी मौजूद थे। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हुए प्रदर्शनों पर पुलिस कार्रवाई में कई लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। कई लोगों ने सोशल मीडिया समेत मीडिया में उत्तर प्रदेश पुलिस पर अत्याचार करने के आरोप लगाए थे।

Published: 27 Jan 2020, 7:08 PM IST

इसके बाद इन घटनाओं को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने यूपी पुलिस पर सवाल उठाया था। कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने लखनऊ, मेरठ और मुजफ्फरनगर का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। बता दें कि आज भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ पूरे देश की तरह उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं।

Published: 27 Jan 2020, 7:08 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 Jan 2020, 7:08 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया