हालात

झारखंड से राहुल का वादा- BJP ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया, इंडिया उससे ज्यादा महिलाओं, किसानों को देगा

राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड की माताओं-बहनों के खातों में कल मईया सम्मान योजना की चौथी किश्त खटाखट-खटाखट चली गई। यह योजना महिलाओं को महंगाई से लड़ने और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने में विशेष रूप से मदद कर रही है। हमने राशि को और बढ़ाने का निर्णय लिया है।

झारखंड से राहुल का वादा- BJP ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया, इंडिया उससे ज्यादा महिलाओं, किसानों को देगा
झारखंड से राहुल का वादा- BJP ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया, इंडिया उससे ज्यादा महिलाओं, किसानों को देगा फोटोः PTI

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य के लोगों से वादा किया कि बीजेपी ने अपने ‘‘अरबपति मित्रों’’ को जितना पैसा दिया है, उससे अधिक पैसा ‘इंडिया’ गठबंधन महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों को देगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में इस गठबंधन ने महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनकी सम्मान राशि बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का फैसला किया है।

Published: undefined

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘झारखंड की माताओं-बहनों के खातों में कल मईया सम्मान योजना की चौथी किश्त खटाखट-खटाखट चली गई। यह योजना महिलाओं को महंगाई से लड़ने और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने में विशेष रूप से मदद कर रही है। इसीलिए हमने इसके तहत मिलने वाली राशि को और बढ़ाने का निर्णय लिया है।’’

Published: undefined

उन्होंने लिखा, ‘‘दिसंबर 2024 से इस योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ 53 लाख महिलाओं को मिल रहा है।’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा था और फिर दोहरा रहा हूं- बीजेपी ने जितना पैसा अपने अरबपति मित्रों को दिया है उससे ज़्यादा ‘इंडिया’ (गठबंधन) महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों को उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए देगा।’’

Published: undefined

झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में हो रहे चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन राज्य की सत्ता में फिर से लौटने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है, जबकि बीजेपी उसे सत्ता से बेदखल करने की जीतोड़ कोशिश कर रही है। चुनाव परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: संभल हिंसा को लेकर अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, बोले- ये पूरा दंगा सरकार ने कराया है

  • ,
  • संभल: बवाल के बाद तनाव, SP की प्रेस कांफ्रेंस, बताया- 2500 लोगों पर FIR, सपा सांसद और विधायक के बेटे का नाम शामिल

  • ,
  • IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, 16 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच

  • ,
  • अडानी मुद्दे पर संसद में विपक्ष का हल्ला बोल, JPC जांच की मांग, दोनों सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित