झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य के लोगों से वादा किया कि बीजेपी ने अपने ‘‘अरबपति मित्रों’’ को जितना पैसा दिया है, उससे अधिक पैसा ‘इंडिया’ गठबंधन महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों को देगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में इस गठबंधन ने महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनकी सम्मान राशि बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का फैसला किया है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘झारखंड की माताओं-बहनों के खातों में कल मईया सम्मान योजना की चौथी किश्त खटाखट-खटाखट चली गई। यह योजना महिलाओं को महंगाई से लड़ने और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने में विशेष रूप से मदद कर रही है। इसीलिए हमने इसके तहत मिलने वाली राशि को और बढ़ाने का निर्णय लिया है।’’
Published: undefined
उन्होंने लिखा, ‘‘दिसंबर 2024 से इस योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ 53 लाख महिलाओं को मिल रहा है।’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा था और फिर दोहरा रहा हूं- बीजेपी ने जितना पैसा अपने अरबपति मित्रों को दिया है उससे ज़्यादा ‘इंडिया’ (गठबंधन) महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों को उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए देगा।’’
Published: undefined
झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में हो रहे चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन राज्य की सत्ता में फिर से लौटने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है, जबकि बीजेपी उसे सत्ता से बेदखल करने की जीतोड़ कोशिश कर रही है। चुनाव परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined