प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश की जनता से मुखातिब होंगे। कार्यक्रम के प्रसारण से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जैलेंच किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर हिसम्मत है तो किसान और रोजगार की बात कीजिए।
Published: 28 Feb 2021, 10:20 AM IST
राहुल गांधी ने इस ट्वीट में उन किसानों की ओर इशारा किया है जो आज अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। किसान दिल्ली की सीमाओं पर तीन महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। साथ ही एमएसपी पर लीगल गारंटी दे, लेकिन मोदी सरकार किसानों की मांगें पूरी करने के लिए तैयार नहीं है।
Published: 28 Feb 2021, 10:20 AM IST
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट में रोजगार का भी जिक्र किया है। गौरतलब है कि कोरोना महमामरी के दौरान लगे लॉकडाउन में देश के करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए। उनकी नौकरियां छिन गईं। गौर करने वाली बात यह है कि यह वही मोदी सरकार है, जिसने 2014 में सत्ता में आने से पहले हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी। इस सरकार को 6 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। नौकरिया देना तो दूर करोड़ों लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। इन सभी मुद्दों और वादों पर मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए है। यही वजह है कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज किया है और कहा है कि अगर आप में हिम्मत है तो ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किसानों और रोजगार की बात कीजिए।
Published: 28 Feb 2021, 10:20 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Feb 2021, 10:20 AM IST