कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री के अलावा हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है। जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी।”
Published: undefined
इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत सरकार लद्दाख मामले में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है। जमीन पर मौजूद साक्ष्य इस ओर इशारा करते हैं कि चीन खुद को तैयार कर रहा है और अपनी स्थिति मजबूत बना रहा है। प्रधानमंत्री की निजी तौर पर साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी के कारण भारत को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Published: undefined
बता दें कि 15 जून को चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति से निपटने के लिए एक अधिकारी सहित 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार सरकार से सावल पूछ रही है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार के इस दावे पर सवाल उठा रहे हैं कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा नहीं किया या घुसपैठ नहीं की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined