कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर केस दर्जन किये जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना अपराध नहीं, कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पुलिस की फर्जी एफआईआर से किसानों के मजबूत इरादे को नहीं बदल सकती है।
Published: undefined
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, “अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना अपराध नहीं, कर्तव्य है। मोदी सरकार पुलिस की फ़र्ज़ी FIR से किसानों के मज़बूत इरादे नहीं बदल सकती। कृषि विरोधी काले क़ानूनों के ख़त्म होने तक ये लड़ाई जारी रहेगी। हमारे लिए ‘जय किसान’ था, है और रहेगा।” ट्वीट के साथ उन्होंने एक अखबार की कटिंग भी शेयर की, जिसमें कहा गया है कि पुलिस ने हजारों प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ पुलिस बैरिकेड हटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी किसान पर लाठी भंजाते हुए दिखाई दे रहा है। तस्वीर को शेयर करते कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "यह बहुत दुखद तस्वीर है। हमारा नारा जय जवान, जय किसान का था, लेकिन मोदी सरकार के अहंकार ने उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया। यह बहुत खतरनाक है।"
Published: undefined
बता दें कि मोदी सरकार द्वारा संसद से पारित कराए गए तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर से हजारों किसान राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं। दो दिन तक हरियाणा से लेकर दिल्ली तक पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद आखिरकार शुक्रवार को केंद्र सरकार ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने और बुराड़ी के निरंकारी मैदान में अपना प्रदर्शन करने की इजाजत दी। लेकिन दो दिनों से हुई पुलिस ज्यादती के खिलाफ बड़ी संख्या में किसानों ने बुराड़ी जाने से मना कर दिया और दिल्ली हरियाणा के बीच सिंघु बॉर्डर पर ही डटे हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined