हाल ही में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिलकर सबको चौंका चुके कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली के कीर्ती नगर स्थित एक फर्नीचर बाजार पहुंच गए और वहां कारीगरों से बातचीत कर उनका हाल जाना। इस दौरान राहुल गांधी ने बढ़ई के काम में अपना हाथ भी आजमाया।
कांग्रेस ने एक्स पर फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक राहुल गांधी। वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की। 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है।
Published: undefined
एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, "आज मैं दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार में गया और बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं- मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! हमने बहुत सारी बातें कीं, उनके कौशल के बारे में थोड़ा जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।”
Published: undefined
पार्टी नेताओं के अनुसार, कीर्ति नगर फर्नीचर बाजार की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने श्रमिकों और बढ़ई मिस्त्रियों से बातचीत की। कांग्रेस नेता के इस दौरे की तस्वीरें भारतीय युवा कांग्रेस प्रमुख बी.वी. श्रीनिवास ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। श्रीनिवास ने लिखा, "जब जन नेता राहुल गांधी दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे.. इस दौरान उनकी मुलाकात मेहनती बढ़ई भाइयों से हुई। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।"
Published: undefined
गौरतलब है कि 21 सितंबर को राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात कर उनके मुद्दों को समझने की कोशिश की थी। इस दौरान उन्होंने उनसे बातचीत की, कुली की ड्रेस लाल शर्ट पहनी और सिर पर सामान भी रखा था। इस मुलाकात के दौरान कई कुलियों ने उनसे अपने अनुभव साझा किए और खुलकर अपनी समस्याएं भी रखीं।
Published: undefined
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले कुछ महीनों के दौरान अलग-अलग तरह के लोगों के बीच जाकर सबको चौंका दिया है। इससे पहले राहुल गांधी ने भोजन करने के लिए बंगाली मार्केट, जामा मस्जिद इलाके का दौरा किया था और फिर यूपीएससी उम्मीदवारों के साथ बातचीत करने के लिए मुखर्जी नगर इलाके में भी गए थे। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मेन्स पीजी हॉस्टल का भी दौरा किया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined