हालात

राहुल गांधी की अपील- स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए

राहुल गांधी ने यह अपील ऐसे समय की है जब चुनाव में करारी हार के बाद स्मृति ईरानी को अपना आधिकारिक आवास खाली करना पड़ा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग उनके पुराने बयानों और व्यवहार को लेकर उनके खिलाफ तंज कसने वाली टिप्पणियां कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की
राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की फोटोः सोशल मीडिया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर उच्च संस्कार और राजनीतिक शिष्टाचार का परिचय देते हुए समर्थकों समेत सभी से अपील की है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

Published: undefined

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘‘जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता को लेकर अपमानजनक भाषा का उपयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।’’

Published: undefined

राहुल गांधी ने यह अपील ऐसे समय की है जब चुनाव में करारी हार के बाद स्मृति ईरानी को अपना आधिकारिक आवास खाली करना पड़ा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई लोग उनके पुराने बयानों और व्यवहार को लेकर उनके खिलाफ तंज कसने वाली टिप्पणियां कर रहे हैं। ईरानी को हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने पराजित किया है।

Published: undefined

दरअसल, सोशल मीडिया पर लोग स्मृति ईरानी को उनकी पुरानी टिप्पणियों और बयानों को लेकर निशाना बना रहे हैं। लोग स्मृति ईरानी को उनके उस समय के बयानों की याद दिला रहे हैं, जो राहुल गांधी के सरकारी आवास खाली करने पर उन्होंने दिए थे। ईरानी सरकार में रहते हुए अपने घमंड और तंज से भरे हुए बयानों के लिए अक्सर सुर्खियोंं में रहती थीं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined