भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज पानीपत में विशाल रैली में राहुल गांधी ने हरियाणा के दिल को छू लिया। उन्होंने सर्वाधिक बेरोजगारी झेल रहे राज्य के युवाओं को सरकार की नीयत से आगाह करते हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला भी किया। भाषण के दौरान उन्होंने औद्योगिक नगरी पानीपत के कारोबारियों की नोटबंदी और गलत जीएसटी से हुई तबाही के जरिये पूरे उद्योग जगत के जख्मों को सहलाया। किसान आंदोलन का केंद्र रहे हरियाणा के किसानों की शहादत याद को याद किया और मजदूर-कामगारों-किसानों को कांग्रे सरकार आने पर साल में 72 हजार खाते में डालने का वादा कर उनके साथ न्याय करने का संकल्प दोहराया।
Published: undefined
शूरवीरों की शहादत की गवाह पानीपत की धरती से राहुल गांधी ने हरियाणियों के हर उस दर्द को बांटा, जिससे हरियाणा का हर युवा, कारोबारी, किसान और कामगार कराह रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की कमजोर नस नोटबंदी और गलत जीएसटी से पानीपत में उद्योगों की हुई भारी तबाही की बात कर राहुल गांधी ने बताया कि इससे कैसे लाखों रोजगार चले गए। यह सरकार की वह कमजोर नस है, जिसे थोड़ा दबाते ही केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की खट्टर सरकार तिलमिला जाती है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने यहां दूसरी नस दबाई बेरोजगारी की। उन्होंने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी का चैंपियन है। यहां 38 फीसदी बेरोजगारी है। यह हाल में ही आया हरियाणा में बेरोजगारी का आंकड़ा है। हरियाणा लंबे समय से बेरोजगारी में देश में नंबर 1 है। यह भी हरियाणा की बीजेपी सरकार की वह कमजोर कड़ी है, जिसका नाम लेते ही मुख्यमंत्री तक बिफर जाते हैं। यहां तक कि एक बार खुद सीएम खट्टर बेरोजगारी का सर्वे करने वाली एजेंसी को ही कानूनी कार्रवाई की धमकी दे चुके हैं।
Published: undefined
हरियाणा के युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा जरिया सेना है। सेना में भर्ती की केंद्र की अग्निवीर योजना के दुष्प्रभावों की चर्चा भी सरकार को गवारा नहीं है। जिस समय यह योजना लागू की गई थी पूरा हरियाणा उबल पड़ा था। यहां तक कि सालों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे कई युवाओं ने निराश होकर आत्मघाती कदम भी उठा लिया था। राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना का जैसे ही नाम लिया खचाखच भरे मैदान से आई प्रतिक्रिया इस बात की तस्दीक थी कि लोगों में आक्रोश सुलग रहा है। जनता के बीच से प्रतिक्रिया आई कि पिछले साढ़े तीन साल में एक भी भर्ती नहीं हुई है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना की सच्चाई बताते हुए युवाओं से कहा कि "हरियाणा देश की सेना में 10 प्रतिशत भागीदारी करता है और हरियाणा का हर युवा अग्निवीर योजना की सच्चाई जानता है। लाखों युवा 4 बजे सुबह उठकर प्रैक्टिस करते हैं और तिरंगे की रक्षा करने का सपना देखते हैं। पहले सेना में हर साल करीब 80 हजार युवा चुने जाते थे। सेना, वायुसेना और नेवी इन युवाओं से 3 वादे करती थी। सबसे पहले कहती थी एक दिन ऐसा आ सकता है कि आपको हिन्दुस्तान के लिए लड़ना पड़ेगा और हो सकता है कि आपको शहीद होना पड़ेगा। लेकिन सेना ये भरोसा देती थी कि वो उनको सबसे अच्छी ट्रेनिंग देगी और बिना ट्रेनिंग लड़ने नहीं भेजेगी। दूसरा वादा 15 साल सर्विस मिलेगी और जरा सी भी चोट लगेगी तो हम उसकी रक्षा करेंगे। तीसरा वादा पेंशन देने और गांव वापस जाने पर एक्स सर्विसमैन का सम्मान देने का होता था। चाहे शहर हो या गांव हिन्दुस्तान की जनता कहती थी कि इस व्यक्ति ने अपनी जिंदगी, अपना खून, अपने सपने देश को दिए हैं।"
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा "लेकिन अब अग्निवीर योजना से इन सारे वादों को तोड़ दिया गया। पहले 80 हजार की बजाय अब सिर्फ 40 हजार भर्ती की बात आई, फिर 15 साल सर्विस की बजाय 4 साल की सर्विस और उसमें भी 4 साल बाद 75 प्रतिशत को घर वापस भेज दिया जाएगा। पहले जो ट्रेनिंग मिलती थी उसको भी भूल जाइए। अब सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग मिलेगी। बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने ये सब वादे तोड़े हैं। जब हम ये बात उठाते हैं तो बीजेपी कहती है हम सेना के विरोध में बोल रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिले युवाओं ने बताया कि जब उन्होंने सरकार से कहा कि अग्निवीर योजना अच्छी नहीं लगी तो सरकार ने युवाओं को धमकाते हुए कहा कि अगर आपके चेहरे कैमरे में आ गए तो आपको सरकारी रोजगार नहीं मिलेगा। सारे युवा कह रहे हैं कि उनका भविष्य बर्बाद कर दिया।"
Published: undefined
राहुल गांधी ने यहां ओपीएस की भी बात की। अग्निवीर और ओपीएस का आक्रोश हिमाचल में बीजेपी पर फूट चुका है, जिसके नतीजे में बीजेपी सरकार की वहां से विदाई हो चुकी है। केंद्र के लाए गए तीन कृषि कानूनों को राहुल गांधी ने किसानों के लिए सेना की अग्निवीर योजना की तरह बताया। उन्होंने कहा कि जब किसान इनके विरोध में खड़े हुए तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मुझसे गलती हो गई। किसान सर्दी, गर्मी बारिश में जब बाहर बैठे थे तब उनको गलती नहीं दिखी। किसानों को उग्रवादी बताया गया। 700 किसान शहीद हो गए। मोदी जी को 1 साल लग गया गलती पहचानने में।
Published: undefined
मध्य वर्ग और गरीबों की कमर तोड़ती महंगाई की भी राहुल गांधी ने बात की। उन्होंने कहा कि 400 का सिलेंडर 1100 रुपये का हो गया। 60 रुपये का पेट्रोल 100 रुपये लीटर हो गया। यह सभी मुद्दे जनता को छू रहे थे। अंत में राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के वक्त लाई गई कांग्रेस की न्याय योजना की बात कर गरीबों, कामगारों और किसानों से न्याय करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो हर गरीब व्यक्ति के खाते में 72 हजार रुपए डाले जाएंगे। यह पैसे हर गरीब मजदूर और किसान को दिए जाएंगे। इस तरह राहुल गांधी ने पानीपत से भविष्य का एजेंडा भी सेट कर दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined