लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उबर कैब की सवारी की और इस दौरान ड्राइवर से बातचीत कर उसकी समस्याओं को जाना। कांग्रेस नेता ने अपनी इस यात्रा का वीडियो साझा करते हुए कैब चालक और डिलेवरी एजेंट जैसे अस्थायी श्रमिकों के लिए ठोस नीतियां बनाकर न्याय का आह्वान किया।
Published: undefined
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उबर कैब की सवारी का एक वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया जिसमें वह वाहन चालक सुनील उपाध्याय से उनके अनुभव और परेशानियों के बारे में जानकारी लेते दिख रहे हैं। राहुल गांधी ने पोस्ट में कहा, ‘आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम- यह है भारत के गिग वर्कर्स की व्यथा। सुनील उपाध्याय जी के साथ एक उबर यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिल कर देश के कैब ड्राइवर और डिलेवरी एजेंट जैसे गिग वर्कर्स की समस्याओं का जायज़ा लिया।’’
Published: undefined
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘‘हैंड टू माउथ इनकम’’ (किसी तरह गुजा़रे लायक आमदनी) में इनका गुज़ारा तंगी से चल रहा है। न कोई बचत होती है और न ही परिवार के भविष्य का कोई आधार है।" कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इनकी समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोस नीतियां बना कर न्याय करेंगी और ‘इंडिया’ गठबंधन पूरे संघर्ष के साथ इन नीतियों का देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।’’
Published: undefined
‘गिग वर्कर्स’ उन श्रमिकों को कहा जाता है जिनका काम अस्थायी होता है। इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार मजदूरों, कामगारों, किसानों के बीच जा चुके हैं। अभी हाल ही में राहुल गांधी रेलवे को लोको पायलटों से मिले थे और उनकी समस्याओं को जाना था। उससे पहले वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिले थे। उसके कुछ महीने पहले राहुल गांधी दिल्ली के एक गैरेज में पहुंचे थे और वहां मैकेनिकों के साथ काम भी किया था। उसी दौरान राहुल गांधी ने लकड़ी का काम करने वाले श्रमिकों से भी मुलाकात की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined