हालात

चीनी घुसपैठ पर पीएम की चुप्पी पर राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- इधर-उधर की न बात कर, बता काफिला कैसे लुटा!

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चीनी घुसपैठ पर एक शब्द भी नहीं बोला और न ही देश में करीब एक महीने से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ही कुछ कहा। देश पर छाए आर्थिक संकट और विकराल होती बेरोजगारी पर भी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एक शब्द खर्च नहीं किया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के फौरन बाद राहुल गांधी ने एक शेर के जरिये उन पर करारा तंज कसा है। पीएम मोदी के संबोधन के तुरंत बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "तू इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा, मुझे रहजनों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है।" राहुल गांधी के इस शायराना ट्वीट को पीएम मोदी के अपने संबोधन में चीनी घुसपैठ, अर्थव्यवस्था और बढ़ती पेट्रोल-डीजल कीमतों पर कुछ न बोलने पर तंज के तौर पर देखा जा रहा है।

Published: undefined

दरअसल ऐसा इसलिए है कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चीनी घुसपैठ और सीमा विवाद पर एक शब्द भी नहीं बोला। और न ही पीएम ने अपने संबोधन में देश में लगातार करीब एक महीने से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ही एक शब्द कहा। देश में छाए आर्थिक संकट और विकराल होती बेरोजगारी पर भी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एक शब्द खर्च नहीं किया।

Published: undefined

खास बात ये है कि पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए उनसे कुछ सवाल पूछे थे और उम्मीद जताई थी कि इन पर वह अपने संबोधन में कुछ बोलेंगे। वीडियो में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से गरीबों को राहत देने के लिए न्याय योजना लागू करने की मांग के साथ ही यह भी पूछा था कि 'चीनी फौज भारतीय जमीन छोड़ कर कब जाएगी।

Published: undefined

राहुल गांधी ने वीडियो संदेश में कहा, "कोरोना वायरस ने गरीब, मध्यम, मजदूर वर्ग और वेतनभोगियों को जबरदस्त चोट पहुंचाया है। हमने सरकार से न्याय योजना को लागू करने की मांग की है, भले ही यह छह महीने के लिए हो। सरकार को गरीबों के खातों में हर महीने 7,500 रुपये ट्रांसफर करने चाहिए।"

साथ ही उन्होंने कहा, "पूरा देश जानता है कि चीन की फौज ने हमारी पवित्र जमीन छीनी है। चीन लद्दाख के अंदर चार जगहों पर बैठा हुआ है। नरेंद्र मोदी जी आप यह बताइए कि चीन की फौज को आप कब निकालेंगे और कैसे निकालेंगे।" उन्होंने पिछले तीन हफ्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर भी सरकार से जवाब मांगा ।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया