कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व के बीच अंतर बताया है। राहुल गांधी शुक्रवार को वर्धा के सेवाग्राम आश्रम में आयोजित चार दिवसीय एआईसीसी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए। कार्यक्रम में देशभर से कांग्रेस के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुत्व और हिंदू धर्म में बड़ा अंतर है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि सीधा तर्क है कि अगर आप हिंदू हैं तो आपको हिंदुत्व की आवश्यकता क्यों है? आपको इस नए नाम की क्या जरूरत है? क्या सिख या मुसलमान को पीटना हिंदू धर्म है? हिंदुत्व तो निश्चित रूप से यही है। ये हिंदू धर्म की किस किताब में लिखा है? मैंने इसे नहीं देखा है। मैंने उपनिषद पढ़े हैं। लेकिन मैंने इसे वहां भी नहीं पढ़ा।
राहुल गांधी ने कहा कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि भारत में दो विचारधाराएं हैं। जिनसे देश के लोग प्रभावित हैं, एक कांग्रेस की विचारधारा और एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा। हमें स्वीकार करना होगा कि बीजेपी-आरएसएस ने आज के भारत में नफरत फैलाई है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा जीवित और जीवंत है। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एक सुंदर गहने की तरह है, जिसके अंदर एक अनंत शक्ति है। लेकिन यह बीजेपी हावी हो गई है, इसलिए ये कांग्रेस की विचारधारा अब बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा का मुकाबला करेगी। संगठन के भीतर अपनी पार्टी के विचारों को मजबूत करने और उनका पूरे देश में प्रसार ठीक तरह से करना होगा।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले दौर में अपने विचारों का ठीक से प्रचार प्रसार नहीं किया। यह समय, कांग्रेस की विचारधारा को संगठन में मजबूत करने और पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे भारत में फैलाने का है। राहुल गांधी ने कहा कि हमें ऐसे लोग तैयार करने होंगे जो हिंदू धर्म और हिंदुत्व में अंतर समझें और लोगों को समझाएं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined