कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हमलावर हैं। एक बार फिर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है। किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है जिसमें परोक्ष रूप से पीएम मोदी पर तंज कसा गया है। अपने ट्वीट में राहुल ने लिखा, 'जब मित्रों का कर्ज़ माफ़ करते हो, तो देश के अन्नदाता का क्यों नहीं? किसानों को कर्ज़-मुक्त करना मोदी सरकार की प्राथमिकता नहीं है। ये सरासर अन्याय है।'
Published: undefined
आपको बता दें, अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक अखबार की खबर भी शेयर की है जिसमें बताया गया है कि सरकार ने संसद में जानकारी दी है कि कृषि कर्ज माफ करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में राहुल सोमवार को ट्रैक्टर के जरिये संसद पहुंचे थे। इस मौके पर राहुल ने कहा था कि सरकार कह रही है कि किसान खुश हैं। धरने पर बैठे किसानों को आतंकवादी और न जाने क्या-क्या कहां जा रहा है। लेकिन हकीकत है कि किसानों के अधिकारों को छीना जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा था, मैं किसानों का संदेश लेकर आया हूं। वे किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं और संसद में इन मुद्दों पर बहस नहीं होने दे रहे हैं. उन्हें इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined