हालात

ओडिशा ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी को घेरा, कहा- उनसे जो भी पूछो, वे पीछे मुड़कर देखेंगे

राहुल गांधी ने कहा कि कार चलाते समय हमेशा पीछे नहीं देख सकते। एक्सिडेंट हो जाता है। पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस के साथ यही मुश्किल है। वो हमेशा भूतकाल की बातें करते हैं और हमेशा किसी दूसरे पर आरोप लगाने की सोचते हैं।

फोटो: INC
फोटो: INC 

अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। न्यूयॉर्क में प्रवासी भारतीयों की एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान हुई रेल दुर्घटनाओं के लिए अंग्रेजों को दोषी नहीं ठहराते थे बल्कि रेल मंत्री जिम्मेदारी लेते थे और इस्तीफा देते थे। बीजेपी और आरएसएस लोगों का भविष्य देखने में असमर्थ है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि उनसे (केंद्र सरकार) जो भी पूछेंगे, वे पीछे मुड़कर देखेंगे। अगर आप सरकार से पूछेंगे की ट्रेन हादसा क्यों हुआ, तो वे कहेंगे कि 50 साल पहले कांग्रेस ने ऐसा किया था। आप उनसे पूछेंगे कि किताबों से विकासवाद और आवर्त सारणी क्यों हटा दिया? वो कहेंगे कांग्रेस ने 60 साल पहले ऐसा किया था। उनकी ओर से तत्काल प्रतिक्रिया ही पीछे देखने की है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी किसी बात को नहीं मानने की आदत है। गलतियां करते हैं और जब सवाल किया जाता है तो दोष कांग्रेस पर डाल देते हैं।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि कार चलाते समय हमेशा पीछे नहीं देख सकते। एक्सिडेंट हो जाता है। लेकिन पीएम मोदी देश की गाड़ी ऐसे ही चला रहे हैं। वे सिर्फ पीछे की तरफ देख रहे हैं और फिर हैरान हो रहे हैं कि हादसे पर हादसे क्यों हो रहे हैं। पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस के साथ यही मुश्किल है। वो हमेशा भूतकाल की बातें करते हैं और हमेशा किसी दूसरे पर आरोप लगाने की सोचते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined