लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सच्चाई से बेहद दूर था, उस भाषण में बेरोजगारी को लेकर कोई जिक्र नहीं था। जबकि पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने अपना रोजगार खो दिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस वक्त हिंदुस्तान में है।
Published: undefined
कांग्रेस सांसद ने कहा कि यूपीए की सरकार ने दस साल के भीतर 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था और इस सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से असंगठित क्षेत्र को खत्म कर दिया, जिससे अब दो हिंदुस्तान बन गए हैं- गरीबों का भारत और अमीरों का भारत। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को दो हिंदुस्तानों को जोड़ने का काम करना चाहिए।
Published: undefined
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश को केंद्र की छड़ी से नहीं चलाया जा सकता है संविधान में भारत का राष्ट्र नहीं कहा गया है, भारत राज्यों का संघ है। सरकार को इतिहास का ज्ञान नहीं है। बिना संवाद के लोगों पर राज नहीं कर सकते। हर राज्य की अपनी संस्कृति, भाषा, इतिहास है। केंद्र राज्यों पर कोई दवाब नहीं बना सकता है।हमारा देश सामाज्य नहीं है।देश फूलों के गुलदस्ते के समान है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी मेक इन इंडिया का नारा देती गई और यहां देश में बेरोजगारी बढ़ती गई। उन्होंने आगे कहा कि जब तक असंगठित क्षेत्र को मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक स्टार्टअप इंडिया, न्यू इंडिया से नारे से कुछ नहीं होगा। लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि इधर BJP बस मेक इन इंडिया का नारा देती रही, उधर देश में बेरोजगारी बढ़ती गई। उन्होंने आगे कहा कि असंगठित क्षेत्रों पर सरकार ने हमला किया।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान और चीन को साथ लाने का काम किया है। भारत सरकार की नीति के कारण ये दोनों देश साथ आए। भारत की विदेश नीति चीन पाकिस्तान पर केंद्रित। राहुल गांधी ने कहा कि चीन आज भारत के लिए बड़ा खतरा है। राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत बाहर और अंदर दोनों ओर से खतरे में है।
Published: undefined
कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि किसान सड़कों पर बैठे रहे, लेकिन राजा ने किसी की भी आवाज नहीं सुनी। सरकार के फ्रेमवर्क में किसानों के लिए जगह नहीं है। कानूनों की वापसी को लेकर राहुल ने कहा कि यह सरकार भ्रम में है। पेगासस मामले में कांग्रेस नेता ने कहा कि पेगासस स्पाईवेयर के जरिए संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है। पीएम इजरायल जाकर पेगासस लेकर आए थे जिसका इस्तेमाल कर जासूसी कराई जा रही है। लेकिन सरकार देश के लोगों का अपमान नहीं कर सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined