अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरे के दूसरे दिन सलोन में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नफरत के प्रतीक हैं। राहुल ने कहा कि मोदी जहां जाते हैं, वहां नफरत फैलाते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी, हिंदू और मुसलमान को लड़ाएंगे। पंजाब में हिंदू-सिख की लड़ाई करा देंगे। गुजरात में कहेंगे यूपी और बिहार के लोगों को भगाओ। यह देश नफरत से नहीं चल सकता है। यह देश जोड़कर ही आगे बढ़ सकता है। देश की जनता नरेंद्र मोदी को पीएम के पद से उतारने जा रही है। देश की जतना को पता लग गया है कि चौकीदार चोर है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने फूड पार्क के मुद्दे पर कहा, “मैं नरेंद्र मोदी जी की तरह झूठ नहीं बोलता। मैं आपसे वादा करता हूं कि मोदी जी द्वारा जो फूड पार्क प्रस्तावित किया गया है वह 101 फीसदी अमेठी में बनेगा।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमने कई राज्यों में किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था। सरकार बतने ही हमने उन राज्यों में किसानों से किया हुआ वादा पूरा किया, उनका कर्ज माफ कर दिया।
Published: undefined
मंच से राहुल गांधी ने राफेल का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, “जब सीबीआई राफेल सौदे की जांच करना चाहती थी, निदेशक को रात 1 बजे हटा दिया गया। जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा, नहीं, यह गलत है, उन्हें बहाल किया जाए, निदेशक को बहाल कर दिया गया, लेकिन दो ही घंटों में नोट मिल गया कि बैठक होगी कि सीबीआई निदेशक को हटाए जाने की जरूरत है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined