लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने किसानों और अदिवासियों को मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार को घेरा।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में हजारों किसान आए। किसानों ने प्रधानमंत्री बीमा योजना की बात की। किसानों ने कहा कि हम पैसा भरते हैं तूफान आता है, आंधी आती है, वो उड़ जाता है। किसानों ने यह भी कहा कि उनकी जमीन छीन ली जाती है। उन्हें सही रेट नहीं मिलता है।
Published: undefined
कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में अदिवासियों का दर्द भी साझा किया। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में उनसे अदिवासी भी मिले और अपनी परेशानियों को सामने रखा। राहुल गांधी ने कहा कि अधिवासियों ने पदयात्रा के दौरान कहा कि जमीन अधिग्रहण बिल लागू नहीं होता। आदिवासियों ने कहा कि जो हमें आदिवासी बिल में मिलता था, वह आज छीना जा रहा है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि पदयात्रा के दौरान हमें बहुत सारी चीजें सुनने को मिलीं।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि जो अनुभव हमें पदयात्रा के दौरान सुने, मैंने जिंदगी में इस प्रकार के अनुभव कभी नहीं नहीं सुने थे। पांच-छह सौ किलोमीटर चलने के बाद जनता की आवाज गहराई से सुनाई देने लगी। फिर यात्रा हमसे बोलने लगी। यह गहरी बात है। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के दौरान हमें बहुत सारी चीजें सुनने को मिलीं, लेकिन मुख्य बातें थीं- बेरोजगारी, महंगाई और किसान।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined