कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल और तेल की बढ़ती कीमतों समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “रिक्थ स्थान भरें- ‘मित्रों’ वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, PSU-PSB की अंधी सेल है, सवाल करो तो जेल है, मोदी सरकार____ है!”
Published: 06 Jul 2021, 9:33 AM IST
राफेल डील में कथित घोटाले के बाद से इस मुद्दे को राहुल गांधी मजबूती से उठाते आ रहे हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पिछले कुछ महीनों से लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। उनका कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राफेल डील में घोटाला हुआ है। उनकी, और उनकी पार्टी की मांग है कि सरकार राफेल डील में घोटाले की जांच के लिए जेपीसी गठित करे और मामले की जांच कराए।
Published: 06 Jul 2021, 9:33 AM IST
देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम आदमी का जीन दूभर कर दिया है। बढ़ती तेल की कीमतों की वजह से महंगाई बढ़ रही है। जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। राहुल गांधी इस मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेर रहे हैं। उनका कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें कम हैं, लेकिम मोदी सरकार तेल पर भारी टैक्स लगा रही है, नतीजा यह है कि तेल की कीमतें देश के ज्यादातर हिस्सों में सौ रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। राहुल गांधी की मांग है कि मोदी सरकार तेल पर टैक्स कम करे और जनता को राहत दे। इसके साथ ही सरकारी कंपनियों को बेचने और उन्हें निजी हाथों में सौंपने का भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इस ट्वीट में कहा है कि जो भी इन मुद्दों को उठा रहा है, उसे सरकार जेल में भेज दे रही है।
Published: 06 Jul 2021, 9:33 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Jul 2021, 9:33 AM IST