कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गर्त में पहुंची अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर केंद्री की मोदी सरकार को घेरा है। वीडियो जारी करते हुए इस बार राहुल गांधी ने लॉकडाउन के मुद्दे पर बात की। उन्होंन बताया है कि कैसे केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के जरिए कोरोना पर नहीं बलकि देश की गरीब जनता, किसानों और छोटे व्यापारियों पर ही मोदी सरकार ने हमला कर दिया। वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, “अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ। वादा था 21 दिन में कोरोना खत्म करने का, लेकिन खत्म किए करोड़ों रोजगार और छोटे उद्योग। मोदी जी का जनविरोधी 'डिजास्टर प्लान' जानने के लिए यह वीडियो देखें।”
Published: undefined
राहुल गांधी ने आगे वीडियो में कहा, “कोरोना के नाम पर सरकार ने जो किया वह असंगठित क्षेत्र पर तीसरा आक्रमण था। गरीब लोग, छोटे और मध्यम व्यापार के लोग रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। जब आपने बिना कोई नोटिस के लॉकडाउन किया। आपने इनके ऊपर आक्रमण किया। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 21 दिन की लड़ाई होगी। असंगठित क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी 21 दिन में ही टूट गई।”
Published: undefined
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा, “लॉकडाउन के बाद खोलने का समय आया। कांग्रेस पार्टी ने एक बार नहीं कई बार सरकार से कहा कि गरीबों की मदद करनी ही पड़ेगी। न्याय योजना जैसी योजना लागू करनी पड़ेगी, बैंक अकाउंट में सीधा पैसा डालना पड़ेगा। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। हमने कहा लघु, मध्यम उद्योग के लिए आप एक पैकेज तैयार कीजिए। उनको बचाने की जरूरत है। बिना इस पैसे के यह नहीं बचेंगे। सरकार ने कुछ नहीं किया। उल्टा सरकार ने 15-20 सबसे अमीर लोगों का लाखों करोड़ रुपये टैक्स माफ कर दिए।”
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा “लॉकडाउन कोरोना पर आक्रमण नहीं था। लॉकडाउन हिंदुस्तान के गरीबों पर आक्रमण था। हमारे युवाओं के भविष्य पर आक्रमण था। लॉकडाउन मजदूरों, किसानों और छोटे व्यापारियों पर आक्रमण था। हमारी असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था। हमें इस बात को समझना होगा, इस आक्रमण के खिलाफ हम सभी को खड़ा होना होगा।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined