हालात

संसद लोगों की आवाज है, पीएम उद्घाटन को समझ रहे हैं राज्याभिषेक: राहुल गांधी

राहुल गांधी की टिप्पणी पीएम मोदी द्वारा रविवार को 'पूजा' और 'हवन' के बाद नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद आई है। पीएम मोदी ने नए भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक 'सेंगोल' भी स्थापित किया।

फोटो: @INC
फोटो: @INC 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को संसद को लोगों की आवाज बताते हुए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, संसद लोगों की आवाज है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।

Published: undefined

राहुल गांधी की टिप्पणी पीएम मोदी द्वारा रविवार को 'पूजा' और 'हवन' के बाद नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद आई है। पीएम मोदी ने नए भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक 'सेंगोल' भी स्थापित किया।

Published: undefined

बीस विपक्षी दलों ने बीजेपी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाते हुए और इसे देश के पहले आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान बताते हुए नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया।

Published: undefined

नए संसद भवन के उद्घाटन पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मैंने सुबह का आयोजन देखा। मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया। वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?

Published: undefined

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा होना चाहिए था क्योंकि राष्ट्रपति संविधान प्रमुख हैं। भाजपा ने ऐसा न करके न सिर्फ राष्ट्रपति का अपमान किया है बल्कि संविधान का भी अपमान किया है। भाजपा ने साबित कर दिया कि वे दलित विरोधी और पिछड़ा विरोधी मानसिकता की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined