देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरी लहर में कोरोना ने सबसे ज्यादा युवाओं पर कहर बरपाया। जानकारों ने ऐसी आशंका जताई है कि तीसरी लहर में कोरोना बच्चों को अपना शिकार बना सकता है। ऐसे में देश में तीसरी लहर की दस्तक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को अलर्ट किया और अभी से बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए कदम उठाने के लिए कहा है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा। पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएं और वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए। देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना जरूरी है।”
Published: undefined
कोरोना की दस्तक के बाद भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कई मोर्चों पर चेताया था। राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था और देश के गरीबों, प्रवासी मजूदरों को लेकर शुरू में ही सरकार से कदम उठाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने एक न सुनी। आज नतीजा सभी के सामने है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करे उससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को अलर्ट किया है।
Published: undefined
देश में कोरोना वायरस लगातार कोहराम मचा रहा है। देश में मौतों के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर रिकॉर्ड 4,329 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 2,78,719 हो गई है।
Published: undefined
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,52,28,996 हो गई है। वहीं, इलाज के बाद 4,22,436 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से ठीक होने के बाद अब तक कुल 2,15,96,512 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,53,765 है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined