राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज जयंती है। राहुल गांधी ने इस मौके पर बापू को पर याद किया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “बापू ने हमें सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना सिखाया। प्रेम, करुणा, सद्भाव और मानवता का अर्थ समझाया। आज गांधी जयंती पर, हम प्रण लेते हैं, जिस तरह उन्होंने देश को अन्याय के खिलाफ एकजुट किया था, वैसे ही अब हम भी अपना भारत जोड़ेंगे।”
Published: undefined
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है। राहुल गांधी इस पदयात्रा के हिस्सा हैं। यह पदयात्रा कर्नाटक से होकर गुजर रही है। गांधी जयंती के मौके पर राहुल गांधी कर्नाटक के खादी ग्रामोद्योग के बदनवलु पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पार्टी नेता बापू को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं।
Published: undefined
महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। आजादी के आंदोलन में जिस तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश का नेतृत्व किया उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined