लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार राहुल गांधी बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट अमेठी पहुंचे। इस दौरान अपने नेता राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा। अमेठी पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हार से निराश न हों बल्कि क्षेत्र में जाकर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करें। बता दें कि राहुल गांधी गौरीगंज के निर्मला देवी इंस्टीट्यूट में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा, “अमेठी से मेरा रिश्ता राजनैतिक नहीं पारिवारिक है। दिन हो या रात हो आप जब भी आवाज देंगे मैं हाजिर हो जाऊंगा। अब वे वायनाड से सांसद हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा समय वहां देना होगा। लेकिन जब कार्यकर्ताओं को उनकी जरूरत होगी तो वे अमेठी आएंगे। यहां से उनका रिश्ता हमेशा बना रहेगा।”
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा, “अमेठी से मेरा रिश्ता पीढ़ियों का रहा है। मैं उस रिश्ते को निभाऊंगा। मैं वायनाड से सांसद हूं इसलिए वहां का भी विकास कार्य मुझे देखना है लेकिन मैं अमेठी आता रहूंगा।”
Published: undefined
अमेठी पहुंचने पर राहुल गांधी ने खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमेठी आकर बहुत खुश हूं। अमेठी आना घर आने जैसा लगता है।”
Published: undefined
इससे पहले राहुल गांधी बुधवार सुबह अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां से वह सड़क के रास्ते से सीधे गौरीगंज के चौक बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने दिवंगत डॉ. गंगा प्रसाद गुप्त के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। कांग्रेस से जुड़े डॉक्टर गंगा प्रसाद गुप्त का हाल ही में निधन हो गया था।
Published: undefined
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक करोड़ फॉलोवर्स का आंकड़ा पार करने पर ट्वीट किया था। इसकी खुशी उन्होंने अमेठी में जश्न मना कर की। साथ ही अपने अकाउंट पर सभी ट्विटर फॉलोवर्स का शुक्रिया अदा किया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined