हालात

अमेठी पहुंचे राहुल गांधी का जोरदार स्वागत, ‘यहां मेरा रिश्ता राजनैतिक नहीं पारिवारिक, जब भी आवाज देंगे आ जाऊंगा’

अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अमेठी से मेरा रिश्ता राजनैतिक नहीं पारिवारिक है। दिन हो या रात हो आप जब भी आवाज देंगे मैं हाजिर हो जाऊंगा। यहां से उनका रिश्ता हमेशा बना रहेगा।

फोटो: Rahul Gandhi Twitter
फोटो: Rahul Gandhi Twitter 

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पहली बार राहुल गांधी बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर अपनी पारंपरिक लोकसभा सीट अमेठी पहुंचे। इस दौरान अपने नेता राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह दिखा। अमेठी पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे हार से निराश न हों बल्कि क्षेत्र में जाकर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करें। बता दें कि राहुल गांधी गौरीगंज के निर्मला देवी इंस्टीट्यूट में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

Published: undefined

फोटो: Rahul Gandhi Twitter

उन्होंने आगे कहा, “अमेठी से मेरा रिश्ता राजनैतिक नहीं पारिवारिक है। दिन हो या रात हो आप जब भी आवाज देंगे मैं हाजिर हो जाऊंगा। अब वे वायनाड से सांसद हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा समय वहां देना होगा। लेकिन जब कार्यकर्ताओं को उनकी जरूरत होगी तो वे अमेठी आएंगे। यहां से उनका रिश्ता हमेशा बना रहेगा।”

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, “अमेठी से मेरा रिश्ता पीढ़ियों का रहा है। मैं उस रिश्ते को निभाऊंगा। मैं वायनाड से सांसद हूं इसलिए वहां का भी विकास कार्य मुझे देखना है लेकिन मैं अमेठी आता रहूंगा।”

Published: undefined

अमेठी पहुंचने पर राहुल गांधी ने खुशी जताई। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमेठी आकर बहुत खुश हूं। अमेठी आना घर आने जैसा लगता है।”

Published: undefined

फोटो: Rahul Gandhi Twitter

इससे पहले राहुल गांधी बुधवार सुबह अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां से वह सड़क के रास्ते से सीधे गौरीगंज के चौक बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने दिवंगत डॉ. गंगा प्रसाद गुप्त के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। कांग्रेस से जुड़े डॉक्टर गंगा प्रसाद गुप्त का हाल ही में निधन हो गया था।

Published: undefined

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक करोड़ फॉलोवर्स का आंकड़ा पार करने पर ट्वीट किया था। इसकी खुशी उन्होंने अमेठी में जश्न मना कर की। साथ ही अपने अकाउंट पर सभी ट्विटर फॉलोवर्स का शुक्रिया अदा किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया