कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “मोदी झूठ नया शब्द है जो पूरी दुनिया में मशहूर हो रहा है। अब ‘मोदी झूठ’ के नाम से एक वेबाइट भी है, जिस पर ‘मोदी झूठ’ का संग्रह है।” इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही पीएम मोदी के सभी कथित झूठे भाषणों की लाइन लिखी है। इसके साथ ही उनका फैक्ट भी वहां लिखा गया है।
Published: undefined
इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए एक इमेज शेयर किया था। इस इमेज में एक शब्द सर्च किया हुआ दिखाया गया था ‘मोदीलाई’ (Modilie)। इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा था कि अब अंग्रेजी डिक्शनरी में एक नया शब्द जुड़ गया है। इसका स्क्रीन शॉट नीचे है और एक स्माइली भी बनाया था। राहुल गांधी ने दावा किया कि इसका मतलब लगातार आदतन झूठ बोलना होता है।
Published: undefined
‘मोदीलाई’ शब्द का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने एक स्क्रीन शॉट में इसके कई अर्थ बताए हैं। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया कि इसका अर्थ ‘लगातार और आदतन झूठ बोलना’, ‘बिना रुके झूठ बोलना’ है।
Published: undefined
बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर ऐसा ही हमला किया था। उस समय राहुल गांधी ने राफेल, मेहुल चौकसी समेत कई मुद्दों को लेकर उनपर ‘जेटलाई’ लिखकर तंज कसा था।
Published: undefined
गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाकर हमला कर रहे हैं। रैलियों और सोशल मीडिया में राहुल गांधी लगातार कह रहे हैं कि पीएम मोदी पिछले चुनावों के वादों के अनुसार दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने, सभी के खाते में 15 लाख रुपये देने को पूरा नहीं कर सके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined