कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके पीएम मोदी और उनकी सरकार पर चुनाव आयोग को डराकर काम करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इलेक्टोरल बॉन्ड, ईवीएम से लेकर चुनाव कार्यक्रम से छेड़छाड़, नमो टीवी, मोदी की सेना बयान के बाद अब यह केदारनाथ में ड्रामा। चुनाव आयोग का मिस्टर मोदी और उनके गिरोह के सामने आत्म समर्पण सब भारतीयों ने देखा है। उन्होंने आगे लिखा चुनाव आयोग का काम सिर्फ डरना और आदर करना है और कुछ नहीं।”
Published: undefined
इससे पहले 17 मई को राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा था , “मुझे ये कहना अच्छा नहीं लग रहा लेकिन इन चुनावों में चुनाव आयोग की भूमिका पक्षपाती रही है। प्रधानमंत्री जो चाहे बोलना चाहें बोल सकते हैं लेकिन उसके लिए दूसरे को टोक दिया जाता है। पक्षपात है, साफ दिख रहा है। पूरा चुनाव शिड्यूल मोदी की कैंपेनिंग के हिसाब से बनाया गया था। लेकिन हम सिर्फ आयोग पर भरोसा कर सकते हैं।”
Published: undefined
लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की ओर से विपक्षी नेताओं को नोटिस मिलने पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्षी नेता एक ही बात कहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सजा नहीं मिलती। जबकि ठीक वैसे ही मामले में विपक्षी नेताओं को नोटिस मिल जाता है, उनको पकड़ लिया जाता है, उनसे जवाब मांगा जाता है। राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी गलत बोलते हैं और उन्हें क्लीन चिट मिल जाती है।
Published: undefined
वहीं तृणमूल कांग्रेस भी चुनाव के दिन पीएम मोदी के केदारनाथ और बदरीनाथ दौरे को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत कर चुकी है और इसे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है।
इसे भी पढ़ें:
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined