कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले पांच साल की तुलना में 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि मैं गरीबों और किसानों के साथ हूं।
Published: undefined
भविष्य में आक्रमक रुख का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, “मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मैं अपनी पिछले पांच साल में की गई लड़ाई से 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ूंगा।” अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे जो कहना चाहते थे उन्होंने कल (बुधवार) जारी किए अपने पत्र में लिख दिया है।
Published: undefined
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बुधवार को इस्तीफे का आधिकारिक ऐलान करते हुए कहा था कि पार्टी को दोबारा मजबूत करने के लिए कड़े फैसले लेने होंगे और कई लोगों को 2019 की नाकामी के लिए जवाबदेह होना होगा। इस नाकामी के लिए सिर्फ दूसरों को जिम्मेदारी ठहराना और अध्यक्ष के नाते अपनी जिम्मेदारी स्वीकार न करना, सही नहीं होगा।
Published: undefined
उन्होंने कार्यकर्ताओं को लिखे खत में कहा था, “मेरी लड़ाई कभी भी एक साधारण राजनीतिक सत्ता हासिल करने की नहीं रही। मुझे बीजेपी से कोई नफरत या गुस्सा नहीं है, लेकिन भारत को लेकर उनकी विचारधारा का मैं कट्टर विरोधी हूं। मेरा विरोध इसलिए है क्योंकि भारत को लेकर उनका विचार और मेरे विचारों में जमीन आसमान का फर्क है। यह कोई नई लड़ाई नहीं है, बल्कि हज़ारों साल से हमारे धरती पर लड़ी जा रही है। उन्हें इसमें मतभेद और अंतर दिखता है, मुझे समानता नजर आती है। जहां उन्हें नफरत दिखती है, मुझे प्रेम दिखता है। उन्हें जिससे डर लगता है, मैं उसे गले लगाता हूं।”
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे का किया आधिकारिक ऐलान, कहा- पार्टी के लिए लेने होंगे कड़े फैसले
Published: undefined
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे पर कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने कहा कि कुछ ही लोगों में इस तरह के फैसले लेने की हिम्मत होती है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं आपके फैसले का सम्मान करती हूं।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के इस्तीफे का प्रियंका ने किया सम्मान, बोलीं- कुछ ही लोगों में होती ऐसी हिम्मत
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined