केरल दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्षा राहुल गांधी का आज दूसरा दिन है। वायनाड की जनता का धन्यवाद करने पहुंचे राहुल गांधी ने कलपेट्टा में रोड शो किया। राहुल गांधी के रोड शो में जनसैलाब उमड़ा। रोड शो के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने वायनाड की जनता का शुक्रिया अदा किया। राहुल गांधी ने वायनाड की जनता से कहा, “भले ही मैं कांग्रेस पार्टी से संबंध रखता हूं, लेकिन हमारे दरवाजे वायनाड के हर एक नागरिक के लिए खुले रहेंगे, उनकी उम्र चाहे जो भी हो, वे चाहे जिस भी विचारधारा से हों।”
Published: 08 Jun 2019, 12:58 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं। नरेंद्र मोदी जहर का इस्तेमाल करते हैं, मैं एक मजबूत शब्द का उपयोग कर रहा हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी इस देश को विभाजित करने के लिए घृणा के जहर का उपयोग करते हैं। वह इस देश के लोगों को विभाजित करने के लिए क्रोध और घृणा का इस्तेमाल करतें है। वह चुनाव जीतने के लिए झूठ का इस्तेमाल करता हैं।”
Published: 08 Jun 2019, 12:58 PM IST
राहुल गांधी ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश की सबसे खराब भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह क्रोध, घृणा, असुरक्षा और झूठ का प्रतिनिधित्व करते हैं। रोड शो से पहले कांग्रेस अध्यक्ष कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जहां उन्होंने पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
Published: 08 Jun 2019, 12:58 PM IST
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड से शानदार जीत हासिल की है। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष वायनाड की जनता को धन्यवाद करने के लिए पहली बार तीन दिवसीय दौरे पर वायनाड पहुंचे हैं।
Published: 08 Jun 2019, 12:58 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 Jun 2019, 12:58 PM IST