कांग्रेस की 'भातर जोड़ो यात्रा' मध्य प्रदेश में जारी है। पदयात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है। हजारों की संख्या में हर रोज लोग पदयात्रा से जुड़ रहे हैं। राहुल गांधी आज 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान बुलेट पर सवारी करते नजर आए। तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। उसमें देखा जा सकता है कि बुलेट चलाते समय राहुल गांधी ने सिर पर हेलमेट पहना हुआ है और सुरक्षा कर्मी आगे सड़क से लोगों को हटा रहे हैं।
Published: undefined
राहुल गांधी को मध्य प्रदेश के महू में बाइक की सवारी करते देख सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ जमा हो गई। राहुल गांधी ने जर्मन शेफर्ड मार्वल के साथ आए दो युवकों की बुलेट पर सवारी की। जर्मन शेफर्ड मार्वल को लेकर आए दोनों युवक पदयात्रा में शामिल हुए हैं। युवकों ने राहुल गांधी के साथ पशु कल्याण पर चर्चा की। दोनों युवकों में से एक ग्वालियर के सिविल इंजीनियर रजत पराशर आवारा कुत्तों के पालन-पोषण का काम करते हैं।
Published: undefined
रजत पराशर ने राहुल गांधी से मिलने के बाद कहा कि वह काफी समय से राहुल गांधी से मिलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से मिलने के बाद उनकी राहुल गांधी को लेकर सोच बदल गई है।
Published: undefined
रजत पराशर ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने लोगों से पदयात्रा के दौरान मार्वल के लिए विशेष खाने का इंतजाम करने के लिए कहा। पराशर ने कहा कि मार्वल को इस तरह की यात्राओं के लिए ट्रेनिंग दी गई है। वह पहले ही कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा कर चुका है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined