हालात

किसानों को बार-बार तारीख दिए जाने पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल, कहा- सरकार की नीयत ही साफ नहीं

आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आंदोलनरत किसानों और सरकार के बीच हुई आठवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा खत्म हो गई। आज की बैठक में भी किसानों को फिर अगली बैठक की तारीख मिली है। अब 15 जनवरी को एक बार फिर सरकार और किसान नेताओं के बीच बैठक होगी।

फाइल फोटोः getty images
फाइल फोटोः getty images 

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों और सरकार के बीच बैठकों के बेनतीजा रहने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आज की बैठक में फिर अगली बैठक की तारीख मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार की नीयत ही साफ नहीं है और बार-बार तारीख देना उनकी स्ट्रैटेजी है। उन्होंने लिखा, “नीयत साफ़ नहीं है जिनकी, तारीख़ पे तारीख़ देना स्ट्रैटेजी है उनकी!”

Published: undefined

इससे पहले आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आंदोलनरत किसानों और सरकार के बीच हुई आठवें दौर की वार्ता भी बेनतीजा खत्म हो गई। आज की बैठक में भी किसानों को फिर अगली बैठक की तारीख मिली है। अब 15 जनवरी को एक बार फिर सरकार और किसान नेताओं के बीच बैठक होगी।

इसे भी पढेंः किसान आंदोलनः बेनतीजा रही आज की भी बैठक, सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई गर्मागरम बहस

Published: undefined

आज की बैठक के दौरान सरकार और किसानों के बीच काफी गर्मागरम बहस हुई। बैठक के बाद किसान नेता हन्नान मोल्ला ने बताया कि आज की चर्चा काफी गर्म रही। सरकार तीनों कृषि कानूनों के प्रावधानों पर बिंदुवार चर्चा पर अड़ी रही। जिसे किसान नेताओं ने भी फिर से खारिज कर दिया और कानूनों की वापसी की मांग पर कायम रहे। हमने कहा कि हम कानूनों को निरस्त करने के अलावा कुछ नहीं चाहते। कानून या तो रद्द किया जाएगा या हम लड़ाई जारी रखेंगे। 26 जनवरी को हमारी परेड योजना के अनुसार होगी।

Published: undefined

गौरतलब है कि केंद्र के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ बीते 45 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार और किसानों के बीच अब तक आठ दौर की वार्ता हो चुकी है। पिछली वार्ताओं में सरकार बिजली बिल और पराली जलाने के मुद्दे पर किसानों की मांग मान गई थी, लेकिन एमएसपी और विवादित तीनों कृषि कानूनों पर पीछे हटने को तैयार नहीं है। जबकि किसानों ने साफ कर दिया है कि कृषि कानूनों को रद्द कराए बिना वे वापस नहीं जाने वाले।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined