कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के तहत अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच गए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया।
Published: 04 Jul 2018, 1:46 PM IST
अपने दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने फुरसतगंज में उस मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की, जिनकी मौत पिछले दिनों सरकारी अनाज खरीद केंद्र पर हुई थी। किसान के परिजनों से मुलाकात कर कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें इंसाफ का भरोसा दिलाया। राहुल गांधी शाम 6 बजे पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। उनका गौरीगंज जाने का भी कार्यक्रम है, जहां वे स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे गौरीगंज कार्यालय पर रात को आराम करेंगे।
Published: 04 Jul 2018, 1:46 PM IST
अगले दिन यानी 5 जुलाई को राहुल गांधी का सुबह 9:30 बजे से जनता से मुलाकात का कार्यक्रम है। 11:30 बजे वे अमेठी के ताला गांव में किसान चौपाल लगाएंगे। वहीं तालाखजुरी के मुकुट नाथ इंटर कॉलेज परिसर में भी वे किसानों के साथ मुलाकात करेंगे।
Published: 04 Jul 2018, 1:46 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 04 Jul 2018, 1:46 PM IST