देश में जारी लॉकडाउन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली की सड़कों पर उतरकर कई प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। राहुल गांधी अचानक शाम के समय मस्क लगाकर सुखेदव विहार इलाके के फ्लाईआवेर के पास पहुंचे और वहां पैदल घर जाने के क्रम में फुटपाथ पर बैठे कुछ मजदूरों से मुलाकात की। इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरा खयाल भी रखा गया।
Published: 16 May 2020, 9:07 PM IST
राहुल गांधी ने करीब एक घंटे तक मजदूरों से बातचीत की और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। मजदूरों ने बताया कि बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने सभी मजदूरों को मास्क, खाना और पानी दिया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से बोलकर गाड़ियां मंगवाईं और मजदूरों को घर तक भेजने का इंतजाम करवाया। दिल्ली कांग्रेस के नेता अनिल चौधरी ने बताया कि सभी मजदूरों को गाड़ियों से रवाना कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने एक गाड़ी में सिर्फ दो लोगों को भेजने की अनुमति दी, फिर भी सभी मजदूरों के लिए गाड़ियों का इंतजाम करा लिया गया।
Published: 16 May 2020, 9:07 PM IST
इस दौरान खबर है कि राहुल गांधी ने जिन श्रमिकों से मुलाकात की उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कोशिशों के बाद पुलिस ने मजदूरों को छोड़ा। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने मजदूरों को हिरासत में लेने की खबर को अफवाह बताया है। पुलिस ने कहा कि हमने नियमों के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से बुलाई गाड़ियों में मजदूरों को बैठाकर रवाना किया। किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
Published: 16 May 2020, 9:07 PM IST
इससे पहले राहुल गांधी ने वीडियो लिंक के जरिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मजदूरों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश में मजदूरों की हालत चुनौतीपूर्ण है। जो लोग सड़कों पर हैं, उनकी मदद करना और उनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उनके जेब में सीधे पैसा भेजने की जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा कि इससे ज्यादा मुश्किल वक्त उनके जीवन में नहीं आएगा। हमें उन्हें यह भरोसा देना होगा कि हम उनके साथ हैं और उनका सम्मान कम नहीं होने देंगे।
Published: 16 May 2020, 9:07 PM IST
गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण पूरे देश में प्रवासी मजदूरों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। कहीं से कोई मदद नहीं मिलने पर जान बचाने और पेट भरने के लिए गरीब बेसहारा मजदूर वापस अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। राजधानी दिल्ली की सड़कों पर भी रोज हजारों मजदूरों को पैदल अपनी जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में देखा जा सकता है। इसी बीच शनिवार शाम को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सड़कों पर उतरकर मजदूरों के बीच पहुंचना एक सुखद एहसास जरूर दे गया।
Published: 16 May 2020, 9:07 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 May 2020, 9:07 PM IST