कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कोझीकोड-बेंगलुरू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-766) पर रात्रिकालीन यातायात प्रतिबंध के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारी युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित की। प्रदर्शनकारी राजमार्ग के बांदीपुर हिस्से में रोक को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं।
Published: undefined
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मैं एनएच-766 पर रोजाना के 9 घंटे के यातायात प्रतिबंध के खिलाफ 25 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे युवाओं के साथ हूं। इस यातायात प्रतिबंध से केरल व कर्नाटक के लाखों लोगों को काफी मुश्किल का सामाना करना पड़ रहा है।"
Published: undefined
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों से पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को सामूहिक रूप से कायम रखते हुए स्थानीय समुदायों के हितों की रक्षा करने का आग्रह किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined