देश में कोरोना महामारी से मचे कोहराम के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वॉरियस की सुरक्षा और उनके सम्मान को लेकर मोदी सकार से सवाल पूछा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “प्रतिकूल डाटा-मुक्त मोदी सरकार! थाली बजाने, दीया जलाने से ज़्यादा जरूरी हैं उनकी सुरक्षा और सम्मान। मोदी सरकार, कोरोना वॉरियर्स का इतना अपमान क्यों?”
Published: undefined
जब देश में कोरोना महामारी ने दस्तक दी थी तो उस समय पीएम मोदी कोरोना वॉयरर्स को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की थी। उन्हें सम्मान देने की बात कही थी। लेकिन अब देश में हालत यह है कि न तो कोरोना वॉरियर्स को सम्मान मिल पा रहा और न ही उन्हें सुरक्ष मिल पा रही है। राहुल गांधी ने इसी मुद्दे को अपने ट्वटी के जरिए उठाया है। उन्होंने एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए यह बात कही है।
Published: undefined
रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले और जान गंवाने वाले हेल्थ केयर स्टाफ जैसे डॉक्टर, नर्स और आशा वर्कर आदि का कोई डेटा नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यसभा में यह जानकार दी है। उन्होंने लिखित बयान में कहा, “स्वास्थ्य राज्य का विषय है। इस तरह का डाटा केंद्रीय स्तर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नहीं रखता है। हालांकि जो ऐसे जो लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण इंश्योरेंस पैकेज के तहत राहत मांग रहे हैं उनका डेटाबेस राष्ट्रीय स्तर पर रखा जा रहा है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined