कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को राफेल विमान सौदे पर चुनौती देते हुए जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। उन्होंने राफेल विमान सौदे पर नए सिरे से देश का ध्यान लाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि, “ग्रेट राफेल रॉबरी” पर फिर से देश का ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया जेटली जी। क्यों न इस मामले को निपटाने के लिए संयुक्ति संसदीय समिति से जांच करा ली जाए? समस्या यह है कि आपके सुप्रीम लीडर अपने दोस्त को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, और इसलिए थोड़ी तकलीफ हो सकती है। पता कर लीजिए, और 24 घंटे में जवाब दीजिए। हम इंतज़ार कर रहे हैं।
Published: undefined
राहुल गांधी का यह पलटवार वित्त मंत्री के उस ब्लॉग के जवाब में आया है जो उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट में अरुण जेटली ने कांग्रेस पर हमला करते हुए राहुल गांधी से 15 सवाल पूछे थे। जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि कांग्रेस पार्टी बिना किसी आधार के इस सौदे को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है। उन्होंने लिखा कि यूपीए ने इस डील में करीब एक दशक की देरी की, जिसका सीधा असर राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ा। जेटली ने लिखा था कि इस सौदे की कीमत पर राहुल गांधी और कांग्रेस जो भी कह रहे हैं, वह सब झूठ है।
Published: undefined
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में भी जेटली ने कहा था कि राफेल समझौता पूरी तरह से दो सरकारों के बीच का है, ये कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई प्राइवेट पार्टी इन्वॉल्व नहीं है।
Published: undefined
इसी इंटरव्यू में जेटली ने इस सौदे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा पर भी निशाना साधा था। उन्होंने दोनों को अवसरवादी राष्ट्रवादी की संज्ञा देते हुए उनके बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने अलबत्ता कहा था कि पहले ये हमारे साथ थे, लेकिन अब हमारी आलोचना कर रहे हैं।
Published: undefined
इस बीच कांग्रेस ने देश के अलग-अलग शहरों में राफेल विमान सौदे पर प्रेस कांफ्रेंस करने का सिलसिला जारी रखा। बुधवार को नाशिक में पार्टी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस सौदे को लेकर केंद्र की कथित गलत बयानी को उजागर किया। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राफेल सौदा एक घोटाला है और इससे मोदी सरकार के एक मित्र को फायदा पहुंचाया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined