हालात

राहुल गांधी ने सीताराम येचुरी के निधन पर जताया दुख, बोले- 'आइडिया ऑफ इंडिया’ के संरक्षक थे, हमेशा कमी खलेगी

येचुरी के निधन की खबर मिलने पर राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा कि सीताराम येचुरी जी मित्र थे। हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले और भारत की अवधारणा के संरक्षक थे। मुझे हमारे बीच होने वाली लंबी चर्चाओं की कमी खलेगी।

राहुल गांधी ने सीताराम येचुरी के निधन पर जताया दुख, बोले- 'आइडिया ऑफ इंडिया’ के संरक्षक थे
राहुल गांधी ने सीताराम येचुरी के निधन पर जताया दुख, बोले- 'आइडिया ऑफ इंडिया’ के संरक्षक थे फोटोः सोशल मीडिया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि येचुरी देश के बारे में गहरी समझ रखने वाले और भारत की अवधारणा (आइडिया ऑफ इंडिया) के संरक्षक थे। येचुरी का गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

Published: undefined

येचुरी के निधन की खबर मिलने पर राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सीताराम येचुरी जी मित्र थे। हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले और भारत की अवधारणा के संरक्षक थे। मुझे हमारे बीच होने वाली लंबी चर्चाओं की कमी खलेगी। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’’

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी येचुरी के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘‘सीताराम येचुरी एक बहुत अच्छे इंसान, बहुभाषी, व्यावहारिक प्रवृत्ति वाले धुर मार्क्सवादी, सीपीएम के एक स्तंभ और विलक्षण बौद्धिक क्षमता और हास्यबोध वाले एक शानदार सांसद थे। वह अब नहीं रहे।’’

Published: undefined

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हमारा तीन दशकों का साथ रहा। हमने विभिन्न अवसरों पर निकटता से एक-दूसरे का सहयोग किया। हर राजनीतिक दल में उनके मित्र थे और दृढ़ विश्वास तथा आकर्षक व्यक्तित्व के लिए उनकी प्रशंसा की जाती थी।’’ रमेश ने कहा, ‘‘सलाम तोवरिश (कॉमरेड)। आपने हमें बहुत पहले ही छोड़ दिया, लेकिन आपने सार्वजनिक जीवन को बहुत समृद्ध किया और इसे कभी भुलाया नहीं जाएगा।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined