राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के कई इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून विरोधी आंदोलन के खिलाफ सोमवार को भड़की हिंसा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कड़ी निंदा की है। दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में सीएए के समर्थन में लोगों के उग्र प्रदर्शन में झड़प के दौरान आगजनी, पत्थरबाजी और जमकर फायरिंग हुई, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
Published: 24 Feb 2020, 8:10 PM IST
इस हिंसा पर गहरी चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के लोगों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ''दिल्ली में आज की हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को किसी हाल में उचित नहीं ठहराया जा सकता। मैं दिल्ली के लोगों से आग्रह करता हूं कि चाहे जैसा भी उकसावा हो, वे संयम, दया और समझदारी दिखाएं।”
Published: 24 Feb 2020, 8:10 PM IST
कांग्रेस पार्टी ने भी दिल्ली में जारी हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के सीएम और केंद्रीय गृह मंत्री पर सवाल उठाया है। बवाल पर कांग्रेस ने एक ट्वीट कर कहा, “दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से विफल रही है। दिल्ली के सीएम ने अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह किनारा कर लिया है, जबकि गृह मंत्री चुप हैं। गृह मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। दिल्ली के लोग राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के खेल की कीमत चुका रहे हैं।”
Published: 24 Feb 2020, 8:10 PM IST
गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सीएए के विरोध में चल रहे आंदोलन के खिलाफ रविवार देर शाम को भड़की हिंसा सोमवार को एक बार फिर भड़क उठी। सोमवार दोपहर को आंदोलन के खिलाफ नारे लगाते आई भीड़ ने जाफराबाद-मौजपुर इलाके में कई दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दी। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग भी हुई। पत्थरबाजी में शाहदरा के डीसीपी समेत कई पुलिस वाले घायल हुए, जिनमे से हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई। पुलिस ने भारी बल तैनात कर कई इलाकों में धारा-144 लगा दी है।
Published: 24 Feb 2020, 8:10 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Feb 2020, 8:10 PM IST