लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता को मनावता पर कलंक करार दिया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन का पीड़िता और उसके परिवार के प्रति रवैया सिस्टम की बेरहमी का सबूत है और देश के लिए गंभीर चिंतन का विषय है।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रचार केंद्रित सरकारों ने अपनी झूठी छवि गढ़ने के लिए एक असंवेदनशील व्यवस्था को जन्म दिया है, जिसका सबसे बड़ा शिकार महिलाएं हो रही हैं। समय आ चुका है कि महिला सुरक्षा के लिए समाज के नैतिक उत्थान की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएं - सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक हर स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएं। बेहतर नागरिक, बेहतर व्यवस्था को जन्म देता है और बेहतर व्यवस्था ही एक बेहतर समाज बनाती है।
Published: undefined
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक एक महिला के साथ फुटपाथ पर हुए बलात्कार के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “ यह घटना सिर्फ उज्जैन की नहीं है। पूरे प्रदेश में हर जगह ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप है। जनता इस घटना की गवाह है। प्रदेश में लूट और रेप की घटनाएं हर जिले में जगह- जगह चल रही हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की इस समय हालत यह है कि हर जिले में महिलाओं पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ जगह मामले दब जाते हैं और कुछ जगह सामने आ जाते हैं।”
Published: undefined
बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में खुलेआम फुटपाथ पर एक शख्स द्वारा एक महिला का बलात्कार करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला ने आरोपी द्वारा शराब पिला कर रेप करने की बात कही है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined