नोटबंदी के दौरान जमा पैसों को लेकर सवाल उठाने पर दर्ज मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट से जमानत मिल गई है। राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) और उसके चेयरमैन अजय पटेल ने दर्ज कराया था। बता दें कि राहुल गांधी ने नोटबंदी के दौरान बैंक पर गंभीर अनियमितता का आरोप लगाया था।
Published: undefined
राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया था कि नोटबंदी के पांच दिन के अंदर करीब 745 करोड़ के पुराने नोट बदलने में के घोटाले में यह बैंक शामिल था। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इस बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं।
Published: undefined
अहमदाबाद कोर्ट में अपनी पेशी से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आरएसएस/बीजेपी के मेरे राजनीतिक विरोधियों की तरफ से मेरे खिलाफ दाखिल किए गए एक दूसरे केस में पेश होने के लिए मैं आज अहमदाबाद में हूं। मुझे ऐसे प्लेटफॉर्म और चुनौतियां उपलब्ध कराकर उनके खिलाफ मेरी वैचारिक लड़ाई को जनता के सामने लाने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। सत्यमेव जयते।”
Published: undefined
अहमदाबाद में मेट्रो कोर्ट में पेशी के लिए आए राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पेशी से पहले राहुल गांधी ने अहमदाबाद के लॉ गार्डन क्षेत्र की एक होटल में गुजराती भोजन का लुफ्त उठा। इस मौके पर होटल स्टाफ समेत अन्य लोगों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली।
Published: undefined
इससे पहले राहुल गांधी को आरएसएस मानहानि केस में मुंबई की अदालत पहुंचे थे। कोर्ट में राहुल गांधी ने कहा था कि वे दोषी नहीं है। जमानत मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि मुझ पर लगातार हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस गुणा ज्यादा ताकत से लड़ेंगे। राहुल ने आगे कहा कि ये विचाराधारा की लड़ाई है।
इसे भी पढ़ें: पहले की तुलना में 10 गुना ज्यादा ताकत से लड़ूंगा, मैं गरीबों और किसानों के साथ हूं: राहुल गांधी
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined