हालात

राफेल पर ओलांद के खुलासे के बाद राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- प्रधानमंत्री ने देश को धोखा दिया

राफेल डील को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हमलावर हो गए हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने देश को धोखा दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया  राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के खुलासे को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राफेल डील को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के ताजा खुलासे के बाद देश का सियासी पारा चढ़ने लगा है। राफेल डील में अनिल अंबानी की कंपनी को शामिल करने में मोदी सरकार की भूमिका सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने निजी तौर पर इस सौदे में हिस्सा लिया और बंद दरवाजों के पीछे राफेल डील में बदलाव करवाया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हम फ्रांस्वा ओलांद का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने इस सच्चाई को सामने लाया कि पीएम मोदी ने करोड़ों डॉलर का यह सौदा दिवालिया अनिल अंबानी की झोली में डाल दिया। पीएम मोदी मे देश के साथ धोखा किया है। उन्होंने सैनिकों के खून का भी अपमान किया है।”

Published: 21 Sep 2018, 10:26 PM IST

इससे पहले शुक्रवार को फ्रांस के एक अखबार मीडियापार्ट को दिए साक्षात्कार में पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि राफेल सौदे में अनिल अंबानी को दसाल्ट ने नहीं चुना था। ओलांद ने कहा, “हमारे पास कोई विकल्प ही नहीं था, हमने वही पार्टनर चुना जो हमें दिया गया था।”

Published: 21 Sep 2018, 10:26 PM IST

गौरतलब है कि ओलांद का ये बयान मोदी सरकार के उस दावे के बिल्कुल खिलाफ है, जिसमें उसने कहा था कि दसॉल्ट ने ही अनिल अंबानी की रिलायंस को चुना था और उस फैसले में रक्षा मंत्रालय या भारत सरकार का कोई हाथ नहीं था। मोदी सरकार ने पहले कहा था, “रक्षा मंत्रालय ने राफेल डील में भारतीय भागीदार का चुनाव करने में कोई भूमिका नहीं निभाई थी।”

हालांकि, ओलांद के ताजा बयान के बाद रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि अनिल अंबानी की फर्म को ठेका देने के मामले में न तो भारत सरकार की भूमिका है और न ही फ्रांस सरकार की। बयान में कहा गया, “मंत्रालय, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के दावों की जांच कर रहा है।”

Published: 21 Sep 2018, 10:26 PM IST

शुक्रवार को आए फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार का सफेद झूठ पकड़ा गया है और इस मामले में ‘चौकीदार’ भागीदार नहीं है, बल्कि असली ‘गुनहगार’ है।

Published: 21 Sep 2018, 10:26 PM IST

बता दें कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस यह आरोप लगाती रही है कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसकी कीमत पिछली यूपीए सरकार में इसी कंपनी से किये गए समझौते से प्रति विमान कई गुना ज्यादा है। कांग्रेस का आरोप है कि इससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। साथ ही यह भी आरोप है कि इस डील में बदलाव कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे में ऑफसेट का ठेका भारत की सरकारी कंपनी एचएएल से लेकर अनिल अंबानी की महज 12 दिन पहले बनाई गई रिलायंस डिफेंस को दे दिया।

Published: 21 Sep 2018, 10:26 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 Sep 2018, 10:26 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया