हालात

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- देश के चंद उद्योगपतियों के लिए है आयुष्मान भारत योजना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की बहुचर्चित स्कीम आयुष्मान भारत की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत स्कीम में काफी निश्चित मुद्दों को टारगेट किया गया है। इसका सीधा फायदा देश के 15-20 उद्योगपतियों को पहुंचाया जा रहा है।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia 

छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वास्थ्य पेशेवरों से राहुल गांधी ने संवाद करते हुए कहा, “मैं स्वास्थ्य सेवाओं में निजीकरण का विरोधी हूं।” उन्होंने आगे कहा, “स्वास्थ्य के लिए पूरा का पूरा नेटवर्क बनाना पड़ेगा। हेल्थ पर हमारे पास कुछ अच्छे मॉडल हैं। हेल्थ और पढ़ाई पर कांग्रेस का फोकस रहेगा।”

उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर और शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट नहीं बल्कि पब्लिक सेक्टर को बढ़ावा मिलना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह प्राइवेट सेक्टर का विरोध कर रहे हैं लेकिन पब्लिक सेक्टर को भी बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है।” स्वास्थ्य सेवाओं के विशेषज्ञों से राहुल गांधी ने कहा, “मेरे पास सब सवालों के जवाब नहीं हैं। मैं आपसे सुनकर समझकर काम करना चाहता हूं। आप लोग इस फील्ड से हैं। मेरे पास परिकल्पना है।”

Published: 15 Mar 2019, 2:22 PM IST

इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी की बहुचर्चित स्कीम आयुष्मान भारत की आलोचना की। उन्होंने कहा, “आप इंश्योरेंस दे रहे हो, लेकिन अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। आयुष्मान भारत स्कीम में काफी निश्चित मुद्दों को टारगेट किया गया है। इसका सीधा फायदा देश के 15-20 उद्योगपतियों को पहुंचाया जा रहा है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर शुरू की गई यूनिवर्सल हेल्थकेयर योजना एक अच्छा उदाहरण साबित होगी।

Published: 15 Mar 2019, 2:22 PM IST

उन्होंने रायपुर में हेल्थकेयर पेशेवरों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि असल में हेल्थकेयर एक तरह से नींव है। इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना है कि नींव मजबूती से बने। 2019 में कांग्रेस सरकार उस राशि को बढ़ाने जा रही है जिसे स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा में लगाया जाएगा।

Published: 15 Mar 2019, 2:22 PM IST

राहुल गांधी ने इसके साथ ही एक बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में राइट टू हेल्थकेयर एक्ट लाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा हेल्थकेयर को मिलने वाले बजट को बढ़ावा देना और प्रोफेशनल्स की संख्या में बढ़ोतरी करना उनका लक्ष्य है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी ने हेल्थकेयर फील्ड के एक्सपर्ट्स से बात की, इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत राज्य के अन्य नेता भी मौजूद थे.

Published: 15 Mar 2019, 2:22 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Mar 2019, 2:22 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया