कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक शिक्षक द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेताओं का पैर छूने वाला वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गुरू को ब्रह्मा, विष्णु, महेश मानने वाले इस देश में एक शिक्षक को धमकी देना कौन सा संस्कार है।
Published: undefined
बता दें कि 27 सितंबर को मंदसौर से पीजी कॉलेज का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एबीवीपी छात्रों का प्रोफेसर पैर पड़ते नजर आ रहे हैं। एबीवीपी के कार्यकर्ता मंदसौर के पीजी कॉलेज में ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान छात्रों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी और क्लास के सामने नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद प्रोफेसर दिनेश गुप्ता अपने क्लास रूम से बाहर निकले और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोकने लगे लेकिन वे नहीं माने। जिसके बाद छात्र उग्र हो गए और प्रोफेसर को माफी मांगने की जिद पर अड़ गए।
इतना ही नहीं, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रद्रोही करार देते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी तक दे डाली। इसके बाद प्रफेसर ने गांधीगिरी का रास्ता चुना और वहां मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ताओं के पैर पकड़कर माफी मांगने लगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined