हालात

राहुल गांधी का बीजेपी विधायक पर तंज, वीडियो ट्वीट कर कहा- ये पार्टी में सबसे ईमानदार व्यक्ति 

ईवीएम को लेकर बीजेपी विधायक बख्शीश सिंह की टिप्पणी वाले वीडियो पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि बख्शीश सिंह बीजेपी में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं। वहीं चुनाव आयोग ने इस वीडियो पर बीजेपी नेता से जवाब मांगा  है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने हरियाणा के बीजेपी के विधायक बख्शीश सिंह विर्क का एक वीडियो ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि यह बीजेपी का सबसे ईमानदार नेता है। बता दें कि बीजेपी नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Published: undefined

वीडियो में करनाल की असंध सीट से प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बख्शीश सिंह लोगों से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘‘बटन (ईवीएम) जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है।’’

Published: undefined

वीडियो के मुताबिक बख्शीश सिंह ने कहा, “हमें यह भी पता चल जाएगा कि किसने कहां पर वोट डाला। उन्हें यह पता चल जाएगा। उन्होंने आगे अपने समर्थकों से कहा कि ने हर वोट बीजेपी को जाएगा, चाहे वोटर कोई भी बटन दबाएं। इस वीडियो के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता बख्शीश सिंह से जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है और छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है।

वहीं बख्‍शीश सिंह ने इस वीडियो के लेकर कहा कि यह ‘फर्जी’ है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं और ईवीएम में मेरा विश्वास है। मैंने वोटिंग मशीन के खिलाफ कभी भी कोई बात नहीं की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया