हालात

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, पूछा- कृषि कानूनों पर माफी तो मांग ली, अब प्रायश्चित कैसे करेंगे?

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि जब PM ने कृषि-विरोधी क़ानून बनाने के लिए माफी मांगी तो संसद में बतायें कि प्रायश्चित कैसे करेंगे, लखीमपुर मामले के मंत्री को बर्खास्त कब? शहीद किसानों को मुआवज़ा कितना-कब?

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को लेकर एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि जब PM ने कृषि-विरोधी क़ानून बनाने के लिए माफी मांगी तो संसद में बतायें कि प्रायश्चित कैसे करेंगे, लखीमपुर मामले के मंत्री को बर्खास्त कब? शहीद किसानों को मुआवज़ा कितना-कब? सत्याग्रहियों के ख़िलाफ़ झूठे केस वापस कब? MSP पर क़ानून कब?

Published: undefined

गौरतलब है कि किसान संगठन और विपक्ष लगातार सरकार से किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग कर रहा है। लेकिन दो दिन पहले केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि साल भर से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान कितने किसानों की मौत हुई है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसलिए मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined