उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार को देर शाम पत्रकार विक्रम जोशी को बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। लेकिन अब उस पत्रकार की मौत हो चुकी है। पत्रकार पर हमले को लेकर बीजेपी सरकार पर चौतरफा हमला हो रही है। विपक्षी दलों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है और गुंडाराज हावी हो गया है। वही राहुल गांधी ने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।”
Published: undefined
गौरतलब है कि पत्रकार विक्रम जोशी ने अपनी भांजी से छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करने वाले युवकों के खिलाफ शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। विक्रम द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने से नाराज आरोपियों और उनके कई साथियों ने सोमवार रात घेर कर पहले बुरी तरह पीटा था, उसके बाद गोली मार दी थी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने विक्रम की शिकायत को लेकर लापरवाही बरती। वारदात के बाद लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम को सौंप दी गई है।
Published: undefined
पत्रकार विक्रम जोशी की मौत के बाद उनके परिजनों ने उनके शव को लेने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ती वे शव नहीं लेंगे। विक्रम जोशी के भांजे ने कहा, “कमाल-उ-दीन के बेटे समेत कुछ लड़के मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ करते थे। मेरे मामा घर आ रहे थे, जब कमाल-उ-दीन के बेटे ने उन पर हमला किया और उन्हें गोली मार दी। मुख्य आरोपी के पकड़े जाने तक हम अपने मामा के पार्थिव शरीर को नहीं लेंगे।
Published: undefined
वहीं, इस मामले में यूपी पुलिस ने आरोपियों की एक सूची जारी की है, जिसमें 10 लोगों नाम हैं। पुलिस के मुताबिक, इनमें से 3 आरोपी और गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि 6 को हिरासत में लिया गया है और एक फरार है।
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में इलाज दौरान पत्रकार विक्रम जोशी की मौत, भांजी से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने मारी थी गोली
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined