कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु के कोयम्बटूर पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ स्वागत किया। राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।
Published: undefined
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी को तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है। वह सोचते हैं कि तमिल लोग, भाषा और संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए। राहुल गांधी ने आगे कहा कि अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत होती है, मौजूदा सरकार ने सब जगह बड़े स्तर पर असामंजस्य पैदा किया। मुझे लगता है कि बीजेपी का जो माइंडसेट है उसके साथ हमें अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होगा।भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर 10-15 उद्योगपतियों का कब्ज़ा है। भारत अपने लोगों को नौकरी देने में असमर्थ है, हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और हम इससे जल्दी बाहर नहीं निकलेंगे क्योंकि सरकार उन लोगों को नहीं सुनना चाहती है जो देश को आगे बढ़ाने में मदद करते हैंः
Published: undefined
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर 10-15 उद्योगपतियों का कब्ज़ा है। भारत अपने लोगों को नौकरी देने में असमर्थ है, हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और हम इससे जल्दी बाहर नहीं निकलेंगे क्योंकि सरकार उन लोगों को नहीं सुनना चाहती है जो देश को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। राहुल गांधी ने साथ ही कहा कि यूपीए की सरकार बनने पर करेंगे जीएसटी का पुनर्गठन
Published: undefined
इससे पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर वीडियो भी शेयर किया था। उन्होंने कहा कि हम मोदी सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''मैं एक बार फिर से तमिलनाडु आकर काफी खुश हूं। मुझे कोंगु बेल्ट के अपने तमिल भाईयों और बहनों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला है। हम साथ मिलकर तमिलनाडु की संस्कृति को मोदी सरकार के हमले से बचाएंगे।''
Published: undefined
तमिलनाडु पहुंचते ही राहुल गांधी का स्वागत किया गया। राहुल गांधी के रोड़ शो में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined