हालात

राहुल का बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला, कहा, वर्चस्व बनाये रखने के लिए घृणा और भय का सहारा ले रही है बीजेपी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले को लेकर इशारों-इशारों में बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों से पूछा कि मैं घृणा फैलाता हूं और कमजोरों को कुचल देता हूं, बताओ मैं कौन हूं?

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर बोला हमला

झारखंड में एक समूह द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हमले के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर इशारों-इशारों में हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं लाइन में खड़े सबसे शक्तिशाली के सामने झुक जाता हूं। एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं सत्ता को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूं।”

Published: undefined

उन्होंने आगे लिखा, “मैं सबसे कमजोर लोगों की तलाश करता हूं और उन्हें कुचल देता हूं। मैं सभी लोगों को उनकी उपयोगिता के आधार पर तवज्जो देता हूं। मैं कौन हूं?”

Published: undefined

गौरतलब है कि मंगलवार को स्वामी अग्निवेश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ का नारा बोलते हुए हमला किया था। यह घटना मंगलवार को तब हुई जब अग्निवेश लिट्टिपाड़ा के 195वें दामिन महोत्सव में भाग लेने के लिए होटल से निकलकर कार की ओर बढ़ रहे थे, तभी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ डाले।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined