कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर केरल पहुंच गए हैं। कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कन्नूर से वह सड़क मार्ग के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के लिए रवाना हो गए।
Published: undefined
तीन दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी मनांथावडी में एक किसान बैंक के भवन का उद्घाटन और सुल्तान बाथेरी में यूडीएफ बहुजन संगमम शामिल होंगे। इसके अलावा भी वह अपने संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राहुल गांधी रविवार को कोझीकोड से दिल्ली लौटेंगे।
Published: undefined
बीते हफ्ते कलपेट्टा में अपने दफ्तर पर हुए हमले के बाद राहुल गांधी केरल पहुंचे हैं। बीते हफ्ते कलपेट्टा में राहुल गांधी के कार्यालय के पास एसएफआई कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला था, यह मार्च राहुल गांधी के कार्यालय के पास पहुंचकर हिंसक हो गया था। कार्यकर्ताओं के एक समूह ने राहुल गांधी कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की थी।
Published: undefined
वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की जानकारी में वायनाड के सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हमले की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी। मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए थे। साथ ही कलपेट्टा के सब-इंस्पेक्टर को भी सस्पेंड कर दिया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined