देश में कोरोना वायरस बेहद तेजी से पैर पसार रहा है। हर दिन कोरोना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। लेकिन केंद्र सरकार का कहना है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को चेताया है।
राहुल गांधी ने अपने पिछले ट्वीट को रीट्वीट करेत हुए कहा, “कोरोना 10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोरोना वायरस फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। देश में कोरोना वायरस बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहा है।”
Published: 17 Jul 2020, 8:46 AM IST
भारत कोरोना प्रभावित देशों में तीसरे नंबर है। देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है। इस समय देश कुल कोरोना मरीजों की संख्या 10,05,637 है। इसमें 3,43,036 मामले सक्रिय हैं। अब तक 6,36,602 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 25,609 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका में हैं। अमेरिका में कोरोना के अब तक 35,60,364 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 1,874,274 सक्रिय हैं और 1,679,633 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अमेरिका में अब तक कोरोना से 1,38,201 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68428 नए केस आए सामने आए हैं और 974 लोगों की मौत हो गई है।
Published: 17 Jul 2020, 8:46 AM IST
कोरोना प्रभावित देशों में ब्राजील 2,014,738 मामलों के साथ दूसरे नंबर है। ब्राजील में कोरोना के 571,141 सक्रीय मामले हैं। यहां पर 1,366,775 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। ब्राजील में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 76,822 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बाद भारत है।
Published: 17 Jul 2020, 8:46 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 17 Jul 2020, 8:46 AM IST