कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों को लेकर बीजेपी पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने पूछा कि क्या हिन्दुस्तान के फॉरेन पॉलिसी का लक्ष्य अडानी जी को और अमीर बनाने का है? राहुल ने कहा कि पिछले 9 साल से मोदी जी ने देश को 'भ्रम' रखा है और अडानी जी को विश्व भ्रमण में। उन्होंने कहा कि PM का विदेश जाना और वहां अडानी को नई बिजनेस डील मिलना कोई संयोग नहीं है। इसके साथ ही राहुल ने आरोप लगाया कि ‘मोडानी’ ने भारत की फॉरेन पॉलिसी को फॉरेन ‘डील’ पॉलिसी बना दिया है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे द्वारा संसद में फॉरन पॉलिसी को लेकर पूछ गए सवाल का भी सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। राहुल ने अपने सवाल फिर से दोहराते हुए कहा कि उम्मीद है कि इस बार देशवासियों को सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
Published: undefined
राहुल ने पूछा, कितने विदेश यात्राओं में अडानी जी पीएम के साथ गए? कितने देशों में पीएम के ऑफिसियल टूर के बाद अडानी जी वहां गए? कितने देशों में पीएम के वहां जाने के बाद बिजनेस डील साइन किए? राहुल गांधी ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने दावे को सही साबित करने के लिए प्रमाण भी दिए हैं। इस वीडियो में बताया गया है कि पीएम मोदी के विदेश दौरे के बाद अडानी ने कहां-कहां और कितने डील किए।
Published: undefined
इसमें श्रीलंका से लेकर बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इजरायल दौरे का भी जिक्र किया गया है। राहुल ने केंद्र सरकार पर श्रीलंका में परियोजनाओं के लिए अदाणी समूह के पक्ष में ''लॉबिंग'' करने और कारोबारी समूह को इस महत्वपूर्ण पड़ोसी देश पर ''थोपने'' का आरोप लगाया है। वहीं बांग्लादेश में बिजली परियोजना के लिए हुए समझौते को लेकर भी सवाल किए। उन्होंने पूछा कि क्या यह सच है कि आपने अपनी समकक्ष प्रधानमंत्री शेख हसीना पर उन शर्तों को स्वीकार करने के लिए दबाव डाला, जो अडानी पावर के लिए अत्यंत अनुकूल और बांग्लादेश के लिए प्रतिकूल थीं और अडानी के गोड्डा (झारखंड) बिजली संयंत्र से बांग्लादेश को आपूर्ति की जाने वाली बिजली की लागत उसके अपने संयंत्रों में बिजली की लागत से कहीं अधिक थी? क्या पड़ोसी देशों की कीमत पर अपने मित्रों को और अमीर बनाना भारत की विदेश नीति के हितों को आगे बढ़ाता है?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined