मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा 8 तारीख को भारत बंद का ऐलान किया गया है। किसानों के इस फैसले का तमाम राजनीतिक पार्टियां समर्थन कर रही हैं। एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी किसानों के समर्थन का ऐलान किया है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है "8 दिसंबर को किसान क्रांति के समर्थन में शांतिपूर्ण भारत बंद है। हम इसका पूर्ण रूप से समर्थन करेंगे। राहुल गांधी ने आगे लिखा कि देश के अन्नदाता से अत्याचार और अन्याय असहनीय है। वहीं एक बार फिर कांग्रेस नेता ने इस काले कानून को ‘अदानी-अंबानी कृषि क़ानून’ करार देते हुए इसे वापस लेने को कहा है।
Published: undefined
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें किसानों के प्रति मोदी सरकार द्वारा की गई सख्ती को बताया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पुलिस किसानों पर लाठीचार्ज कर रही है। बावजूद इसके किसान डटे हुए हैं। इससे पहले भी राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर सरकार को चेतावनी दी थी। राहुल गांधी ने लिखा, 'अदानी-अंबानी कृषि क़ानून’ रद्द करने होंगे और कुछ भी मंज़ूर नहीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined